
How To Save Mobile Data: आज के समय में मोबाइल इंटरनेट हमारी ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। चाहे सोशल मीडिया चलाना हो, ऑनलाइन क्लास करनी हो या फिर ऑफिस का काम, हर चीज इंटरनेट से जुड़ी हुई है। लेकिन अक्सर हमारी सबसे बड़ी परेशानी यह होती है कि मोबाइल का डेटा जल्दी खत्म हो जाता है।
कई बार हम 1GB या 2GB डेटा वाला प्लान लेते हैं, लेकिन दिन खत्म होने से पहले ही पूरा डेटा यूज हो जाता है। ऐसे में सवाल आता है कि आखिर मोबाइल डेटा को कैसे बचाया जाए? तो चलिए जानते हैं कुछ आसान और काम की टिप्स, जिनसे आप अपने मोबाइल इंटरनेट को लंबे समय तक चला सकते हैं।
मोबाइल डेटा क्यों जल्दी खत्म होता है?
हमारे मोबाइल में कई सारे ऐसे एप्स हैं जो बैकग्राउंड रनिंग होते रहते हैं जिससे हमारा डाटा भी बैकग्राउंड खपत होता है। इसके अलावा हमारे मोबाइल मेंऑटोमेटिक ऐप अपडेट ऑन रहता है, जिसकी वजह से ऑटोमेटिक डाटा खपत होता है।
इसके अलावा ज्यादा वीडियो और रील्स देखने से डेटा उड़ जाता है। अगर यूट्यूब पर या फिर कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हाई-क्वालिटी स्ट्रीमिंग और गेमिंग डेटा का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करती है।
12 तरीके जिससे आप डाटा बचत कर सकते हैं (how To Save Mobile Data)
1. बैकग्राउंड ऐप्स को बंद करें
जब हम मोबाइल का इस्तेमाल नहीं भी कर रहे होते हैं, तब भी कई ऐप्स बैकग्राउंड में चलती रहती हैं। जैसे – व्हाट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ईमेल इत्यादि। ये धीरे-धीरे आपके इंटरनेट डेटा को खा जाते हैं।
उपाय:
मोबाइल सेटिंग्स में जाएं।
“Data Usage” या “App Data Usage” में जाकर जो भी बैकग्राउंड डाटा खपत करने वाले हैं उनका बैकग्राउंड डेटा बंद कर दें। ऐप्स का ऑटो-अपडेट बंद करें।
2. ऑटो अपडेट एप्स
Google Play Store में अक्सर ऐप्स अपने आप अपडेट होने लगते हैं, जिससे डेटा की खपत बहुत ज्यादा हो जाती है।
उपाय:
प्ले स्टोर खोलें।
सेटिंग्स → नेटवर्क प्रेफरेंस → Auto-update apps → “Over Wi-Fi only” कर दें या तो ऑफ करदे जिससे आपके एप्लीकेशंस ऑटोमेटिक अपडेट नहीं होगा इससे आपका डाटा बचत होगी। इससे आपके ऐप्स सिर्फ वाई-फाई से अपडेट होंगे और मोबाइल डेटा बचेगा।
3. वीडियो क्वालिटी कम करके देखें
आजकल ज्यादातर लोग YouTube, Instagram Reels , Facebook और OTT प्लेटफॉर्म पर वीडियो देखते हैं। अगर आप वीडियो 720p या 1080p में देखते हैं तो डेटा जल्दी खत्म हो जाता है।
उपाय
अगर आपको अपने मोबाइल की डाटा बचाना है तो इसके लिए वीडियो देखते समय क्वालिटी को 360p या 480p पर सेट करें, या फिर इससे भी कम क्वालिटी में देखें जिससे आपकी ज्यादा डाटा बचत होगी, इसके अलावा ऑटो क्वालिटी को बंद करें।
4. डेटा सेविंग मोड का इस्तेमाल करें
हर मोबाइल में डेटा सेविंग मोड का फीचर होता है। इसे ऑन करने से बैकग्राउंड डेटा कंट्रोल होता है और इंटरनेट का सही इस्तेमाल होता है। अगर आपके मोबाइल में डाटा सेविंग मोड चालू होता है तो आपके मोबाइल से कोई भी बैकग्राउंड एप्स रनिंग तो होता है लेकिन डाटा बैकग्राउंड रनिंग नहीं होता इसलिए हमें ऐसा मोबाइल की डाटा सेविंग मोड ऑन रखें।
उपाय:
सेटिंग्स → SIM & Network → Data Saver Mode → On कर दें।
5. सोशल मीडिया पर टाइम लिमिट लगाएं
अगर आप जितने ज्यादा मोबाइल का इस्तेमाल करेंगे उतना ज्यादा ही आपके मोबाइल से डाटा कंज्यूम होगा।सबसे ज्यादा डेटा सोशल मीडिया पर खत्म होता है। इंस्टाग्राम और फेसबुक पर वीडियो-रील्स देखने में GB का डेटा उड़ जाता है।
उपाय
मोबाइल में “Digital Wellbeing” फीचर से टाइम लिमिट लगाएं। या फिर रोज़ खुद से तय करें कि सोशल मीडिया पर कितना समय बिताना है, जितना ज्यादा उपयोग करेंगे उतना ज्यादा डाटा की खपतहोगी।
6. मोबाइल ब्राउज़र में Data Saver का उपयोग करें
अगर आप ऑनलाइन काम करते हैं या ज्यादा सर्चिंग करते हैं तो Google Chrome, Opera Mini जैसे ब्राउज़र का इस्तेमाल करें। इन ब्राउज़रों में Data Saver ऑप्शन मिलता है, जो पेज को कंप्रेस करके कम डेटा यूज करता है।
उपाय
सबसे पहले जो भी ब्राउज़र ऐप उपयोग कर रहे हैं उसे अप की डाटा सेवर ऑप्शन को ऑन करें।
7. बैकग्राउंड सिंक बंद करें
Gmail, Google Photos और WhatsApp जैसी ऐप्स अपने आप बैकअप और सिंक करती रहती हैं। जिससे आपके मोबाइल में फोटो वीडियो ऑटोमेटिक इन एप्लीकेशंस में अपलोड होता है इससे डेटा की खपत बढ़ जाती है।
उपाय
इसके लिए आप इन एप्लीकेशंस की सेटिंग्स में जाकर ऑटो सिंह को बंद कर सकते हैं।
सेटिंग्स → Accounts → Auto Sync बंद करें।
8. गेमिंग और स्ट्रीमिंग पर कंट्रोल रखें
ऑनलाइन गेम जैसे PUBG, Free Fire, BGMI और हाई-क्वालिटी मूवी स्ट्रीमिंग आपके डेटा का सबसे बड़ा दुश्मन है। जितना ज्यादा हाई क्वालिटी के स्ट्रीमिंग करेंगे उतना ज्यादा डाटा खपत होगा।
उपाय
इन्हें सिर्फ वाई-फाई पर खेलें।मोबाइल डेटा से लंबे समय तक गेमिंग करने से बचें।
9. व्हाट्सऐप और इंस्टा मीडिया डाउनलोड कंट्रोल करें
अक्सर व्हाट्सऐप ग्रुप में फोटो और वीडियो अपने आप ऑटोमेटिक डाउनलोड हो जाते हैं। इससे अनावश्यक डेटा खर्च होता है। WhatsApp पर Auto download ऑप्शन को बंद करें।
उपाय
व्हाट्सऐप सेटिंग्स → Data & Storage Usage → Media Auto Download → सिर्फ “Wi-Fi” पर रखें।
इंस्टाग्राम पर भी Data Saver मोड ऑन कर दें।
10. बैटरी सेवर ऑन करें
शायद आपको अजीब लगे, लेकिन बैटरी सेवर ऑन करने से भी डेटा बचता है। क्योंकि बैटरी सेवर बैकग्राउंड ऐप्स की एक्टिविटी को कम कर देता है।
11. ऑफलाइन म्यूजिक और वीडियो का इस्तेमाल करें
अगर आपको रोज़ाना गाने सुनने या वीडियो देखने का शौक है तो उन्हें डाउनलोड करके ऑफलाइन चलाएं। इससे आपका डेटा काफी बचेगा।
12. हॉटस्पॉट का ज्यादा इस्तेमाल ना करें
मोबाइल हॉटस्पॉट ऑन करने से डेटा सबसे ज्यादा तेजी से खत्म होता है। हॉटस्पॉट ऑन करने से आपके मोबाइल में 2.4 गीजा हार्ट्ज का डाटा ट्रांसफर होता है, एक में जैसे ही आप हॉटस्पॉट ऑन करके एक दूसरे को डाटा ट्रांसफर करते हैं तो आपका डाटा 2.4 गीजा हार्ट्ज का डाटा ट्रांसफर होता हैं।
अगर आप अपने डेटा को बचाना चाहते हैं तो हॉटस्पॉट का उपयोग बहुत कम करें।
निष्कर्ष
आज के समय में इंटरनेट डेटा सोने से भी ज्यादा कीमती हो गया है। अगर आप ऊपर दिए गए टिप्स को अपनाते हैं तो आपका डेटा जल्दी खत्म नहीं होगा और आप पूरे दिन आराम से इंटरनेट चला पाएंगे।
आप इन सेटिंग को अपना कर अपने मोबाइल की डाटा को कुछ हद तक कंट्रोल कर सकते हैं।
अपनी निजी जानकारी को सुरक्षित रखना है? अपनाएँ मोबाइल की ये 5 खास सेटिंग्स
iPhone 17 Pro 2025: फीचर्स, कैमरा, स्टोरेज और भारत में लॉन्च और कीमत पूरी जानकारी